Headlines

भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीती तो I.N.D.I.A जिम्मेदार:गुलाम नबी बोले- मैं न तो BJP के नजदीक हूं और न ही कांग्रेस के

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के चेयरमेन गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीट का आंकड़ा पार करती है तो इसके जिम्मेदार I.N.D.I.A के वो नेता होंगे, जो गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।

शनिवार (10 फरवरी) को जम्मू के बाहरी इलाके प्रगवाल में गुलाम नबी आजाद बैठक के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं जो बता सकूं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 का आंकड़ा पार करेगी या नहीं। ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार I.N.D.I.A ब्लॉक ही होगा।

उन्होंने ये भी कहा कि मैं न तो कांग्रेस के करीब हूं और न ही भाजपा के। अगर भाजपा कुछ भी गलत कर रही है तो मैं उनकी आलोचना करने वाला पहला व्यक्ति हूं। इसी तरह कांग्रेस कुछ भी सही कर रही है तो मैं उनकी तारीफ करता हूं।

उमर अब्दुल्ला को अपनी पुरानी वफादारी याद होगी
9 फरवरी को जम्मू के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि NDA इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा जीत सकती है। इस पर नबी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे, उन्हें शायद अपनी पुरानी वफादारी याद होगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस I.N.D.I.A ब्लॉक में शामिल है।

नरसिम्हा राव की नीतियों से अर्थव्यवस्था में क्रांति आई
आजाद ने कहा कि जब मैं पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में पर्यटन मंत्री था, तब राव ने मनमोहन सिंह को वित्त मंत्री बनाया था। उनकी उदारीकरण नीतियों ने बाहरी दुनिया के साथ तालमेल बैठाने के लिए उन अर्थव्यवस्थाओं में क्रांति ला दी, जो हमसे आगे बढ़ रही थीं।

मैंने हवाई सेवा में एकाधिकार को खत्म करने के लिए उदारीकरण नीति की भी वकालत की। राव सरकार की शुरू की गई उदारीकरण नीति का मोदी सरकार भी अनुसरण कर रही है।

चौधरी चरण सिंह सबसे बड़े किसान नेता
नबी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सबसे बड़े किसान नेता थे। हमने किसी अन्य नेता को उनके कद के बराबर आते नहीं देखा। देश के लिए उनके योगदान को पहचानने से कृषक समुदाय का मनोबल बढ़ेगा। राष्ट्रहित में दोनों नेताओं के काम को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं।

देश हित में कोई काम हुआ है तो उसकी सराहना होनी चाहिए और अगर मौजूदा सरकार ऐसा कर रही है तो हमें उसकी तारीफ करनी चाहिए। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी ने सितंबर 2022 में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाई थी।

गुज्जरों और बकरवालों को मिला आरक्षण अछूता रहेगा नबी ने संसद द्वारा संविधान (जम्मू और कश्मीर) अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक 2024 पारित करने पर चार समुदायों- गड्डा ब्राह्मण, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को जम्मू और कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों की सूची में जोड़ा गया है। इस पर आजाद ने कहा कि लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। हमने हमेशा इस शर्त पर उनका समर्थन किया है कि गुज्जरों और बकरवालों को मिला आरक्षण अछूता रहेगा।

पड़ोसी देशों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव दूर की कौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024