महाराष्ट्र की रूलिंग पार्टी शिवसेना के विधायक संतोष बांगड़ ने स्कूली बच्चों से कहा है कि अगर आपके माता-पिता ने मुझे वोट नहीं दिया, तो आप दो दिन खाना मत खाना। कलामनुरी से विधायक बांगड़ हिंगोली जिले के जिला परिषद स्कूल का दौरा करने गए थे, जहां उन्होंने 10 साल से कम बच्चों से ये अपील की।
संतोष बांगड़ ने बच्चों को सिखाया कि अगर माता-पिता पूछते हैं कि खाना क्यों नहीं खा रहे हो, तो जवाब देना कि संतोष बांगड़ को वोट दो, तभी खाना खाएंगे। उन्होंने बच्चों से इस बात को कई बार दोहराने को भी कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांगड़ का ये बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले हफ्ते ही इलेक्शन कमीशन ने निर्देश जारी किया था कि चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल न किया जाए। बांगड़ के ऐसे बयान के बाद कांग्रेस और शरद पवार की NCP ने उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है।