Headlines

बदलने वाला है मौसम, बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड; यूपी-बिहार में फिर बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी और बिहार के कई इलाकों में मौसम फिर करवट लेने वाला है। फिलहाल उत्तरी भारत में मौसम साफ है। हालांकि सुबह और शाम की गलन बरकरार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से अभी ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी रह सकता है। वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे दिन में मौसम गर्म हो रहा है और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को भी यूपी में कई जगहों पर बारिश संभव है। इसके बाद 15 फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा और ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

बिहार की बात करें तो 15 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। इसमें गोपालगंज, चंपारण, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, अरवल, गया, औरंगाबाद, बगूसराय, लखीसराय, नालंदा और जहानाबाद शामिल हैं। हल्की बारिश का अनुमान है लेकिन ठंडी  हवाओं के चलते सर्दी में इजाफा हो सकता है। 13 और 14 फरवरी को दक्षिण पश्चिमी चंपारण में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। गया समेत कई जिलों में अब भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण बनने के वजह से हल्की वर्षा हो सकती है। स्काइमेट वेदर की मानें तो 12 और 13 फरवरी को मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। इसके अलावा 12 से 14 फरवरी के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार औऱ पश्चिम बंगाल में बौछार पड़ सकती है। वहीं अगले दो से तीन दिन में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024