गुजरात के सूरत से अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन अराजक तत्वों के निशाने पर आ गई। रविवार रात को महाराष्ट्र के नंदुरबार में इस ट्रेन पर जमकर पथराव हुआ। सूरत से यह ट्रेन रात आठ बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन नंदुरबार पहुंची तो रात में करीब पौने 11 बजे ट्रेन पर पथराव होने लगा। ट्रेन में सवार पैसेंजर घबरा गए और तुरंत ट्रेन की खिड़की दरवाजे बंद किए। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन पर चारों तरफ से हो रहा था पथराव
इस ट्रेन में कुल 1340 यात्री सवार थे। वारदात के वक्त पैसेंजर्स सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान नंदुरबार पहुंचते ही ट्रेन पर पथराव होने लगा। हालांकि, रात का समय और ठंड होने के चलते ट्रेन बोगियों की ज्यादातर खिड़कियां बंद थीं, जिससे पैसेंजर्स घायल होने से बच गए। हालांकि, इसके बावजूद कई पत्थर ट्रेन के अंदर आ गए थे।
कई तरफ से फेंके जा रहे थे पत्थर
पैसेंजर्स ने बताया कि ट्रेन की कई बोगियों पर एक साथ कई जगह से पत्थर फेंके जा रहे थे। इसका मतलब है कि पत्थरबाजों की संख्या ज्यादा थी। सूचना मिलते ही GRP और RPF का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया था। करीब 15 मिनट तक मौके की जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।