Headlines

कोटा में 20 दिन में चौथा सुसाइड:JEE रिजल्ट के बाद फंदे पर लटका कोचिंग स्टूडेंट; माता-पिता फोन करते रहे

कोटा में इस साल सुसाइड का चौथा केस सामने आया है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रहने वाले एक स्टूडेंट ने सोमवार रात फंदे पर लटककर जान दे दी। छात्र 2 साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेंस का रिजल्ट आया था। उसके बाद स्टूडेंट सुसाइड कर लिया।

डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट शुभकुमार चौधरी (16) महावीर नगर प्रथम इलाके में हॉस्टल में रहता था। वह 12वीं का स्टूडेंट था। सोमवार रात जेईई की रिजल्ट आया था। आज सुबह उसके पेरेंट्स ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वार्डन को कॉल किया। वार्डन ने उसके रूम का गेट को धक्का देकर खोला तो स्टूडेंट पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024