Headlines

महुआ बोलीं- भाजपा मुझे शामिल होने का न्योता देगी:रामलला उन्हें 400 सीटें दिला देंगे, जिन्हें भ्रष्ट कहा था अब क्यों अपने में मिला रहे

पूर्व लोकसभा सांसद और तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि जिस स्पीड से भाजपा आगे बढ़ रही है, पार्टी जल्द ही मुझे बीजेपी में शामिल होने का न्योता देगी। उनका यह बयान महाराष्ट्र के पूर्व CM और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद आया।

महुआ ने X पर लिखा कि बीजेपी जिन नेताओं को कभी भ्रष्ट कहती थी, अब उन्हें ही पार्टी जॉइन करा रही है। इस तरह से एक दिन भाजपा मुझे भी पार्टी में शामिल करना चाहेगी। 12 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण 13 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो गए।

अशोक चव्हाण को भी भाजपा ने भ्रष्ट नेता करार दिया था। दरअसल, 2010 में करगिल शहीदों के परिवारों के लिए मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी बनाई गई थी। उस समय चव्हाण महाराष्ट्र के CM थे। तब भाजपा ने चव्हाण पर इस सोसाइटी में अपने रिश्तेदारों को घर बांटने का आरोप लगाया था।

महुआ ने ट्वीट किया- जिन्हें भ्रष्ट कहा था, अब क्यों अपने में मिला रहे
एक्स पर ट्वीट करते हुए महुआ ने लिखा- मुझे लगा था कि रामलला की कृपा से 2024 में 400 सींटे आ रही हैं, फिर भाजपा हर नेता को अपने पाले में लाने के लिए इतनी बेचैन क्यों है? बीजेपी ने जिन्हें भ्रष्ट कहा था, अब उन्हें क्यों अपने में मिला रहे है। इस तरह चलता रहा तो पार्टी जल्द ही मुझे बीजेपी में शामिल होने का न्योता देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024