Headlines

राजस्थान के बड़े होटल और बजरी कारोबारी पर छापेमारी:जयपुर, उदयपुर के कई ठिकानों पर पहुंची ED की टीमें; बिजनेसमैन गायब, सर्च जारी

राजस्थान में आज बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की। सिंह के जयपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में विभाग की जयपुर और दिल्ली की टीमें शामिल हैं। इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 2020 में सियासी संकट के वक्त मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की बाड़ेबंदी की गई थी।

जानकारी के अनुसार मेघराज और गडानी ग्रुप पर आज सुबह 4 बजे से ED की टीमें छापेमारी कर रही हैं। जयपुर में 200 फीट बाईपास के पास मुख्य ऑफिस, वैशाली नगर स्थित मेघराज आवास, पानीपेच चौराहे के पास बजरी कार्यालय पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर की साइट पर भी ED की टीम पहुंची हैं। उदयपुर में तीन जगहों पर सर्च की जा रही है।

ED की टीम सुबह ही मेघराज सिंह के ठिकानों पर पहुंची।

कई रसूखदारों पर कार्रवाई संभव

जानकारी के अनुसार आज रात तक गुजरात की ED की टीम भी जयपुर,उदयपुर और अन्य ठिकानों पर पहुंच कर आगे के सर्च में हिस्सा लेने वाली हैं। इस ग्रुप ने राजस्थान और दिल्ली के व्यापारियों और रसूखदारों को अपना पार्टनर बना रखा है। इसलिए ED जांच का दायरा बढ़ा सकती है।

दरअसल, इनके नाम खान घोटाले में सामने आए थे। जिसके आधार पर ED अधिकारियों ने कई कारोबारियों को रडार पर ले रखा था। उसी के आधार पर यह कार्रवाई बताई जा रही है। अलसुबह एक साथ कई ठिकानों पर ED की टीम पहुंचीं। ED की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान शाम तक कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024