Headlines

BJP के 7 राज्यसभा कैंडिडेट का नामांकन:सुधांशु त्रिवेदी का I.N.D.I.A. पर तंज-उनकी देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी

BJP के 7 राज्यसभा कैंडिडेट बुधवार को विधानसभा पहुंचे। सातों ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। BJP ने सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन को राज्यसभा कैंडिडेट बनाया है।

BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने नामांकन से पहले मीडिया से बातचीत में विपक्ष के गठबंधन INDIA पर तंज कसा। सुधांशु ने कहा- उनकी देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी…। भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी लखनऊ में हैं। उन्होंने कहा,”तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने वाली है।”

चौधरी तेजवीर बोले- विपक्ष का नाम मिटा देंगे
नामांकन के बाद राज्यसभा कैंडिडेट चौधरी तेजवीर सिंह से दैनिक भास्कर ने बात की। उन्होंने कहा- 3 बार लोकसभा का सदस्य रहा। एक बार फिर पार्टी ने उच्च सदन में जाने के लिए मौका दिया है। पार्टी ने जो उम्मीद जताई है, हम सभी PM मोदी का सपना साकार करेंगे। यूपी की सभी 80 सीट जीतकर विपक्ष का नाम मिटा देंगे। जाट समाज और जयंत के NDA में आने के सवाल पर कहा-जाट समाज की पहले से मजबूती रही है। पश्चिमी यूपी एकतरफा वोट करने का मन बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024