Headlines

सोनिया गांधी राजस्थान रवाना हुईं:यहां से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी, राहुल गांधी भी साथ रहेंगे

सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को सुबह जयपुर रवाना हो गईं। वे राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। यह पहला मौका है, जब सोनिया राज्यसभा जाएंगी। वे 5 बार की लोकसभा सांसद हैं।

राज्यसभा के लिए सोनिया के पर्चा दाखिल करते समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे। राहुल मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंच गए थे।

सोनिया अभी यूपी के रायबरेली से सांसद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार प्रियंका गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। सोनिया को मनमोहन सिंह की सीट से राज्यसभा के लिए भेजा जाना तय हुआ है। पूर्व PM का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है।

कांग्रेस ने विधायकों को जयपुर बुलाया;10-10 समर्थक MLA के नामांकन सेट बनाए
उधर, राजस्थान से सोनिया गांधी के प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा का इंतजार है। राजस्थान में बुधवार को राज्यसभा के नामांकन की तैयारियां की जा रही हैं। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने को कहा है। दो दिन सभी विधायकों को जयपुर में रहने को कहा गया है।

कई विधायक जयपुर पहुंच गए हैं, कुछ सुबह तक पहुंच रहे हैं। नामांकन फॉर्म भरकर सेट तैयार कर लिए गए हैं। नामांकन फॉर्म के साथ 10-10 विधायकों के प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024