Headlines

दिल्ली के अलीपुर इलाके की पेंट फैक्ट्री में आग, फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियों ने बुझाई; अब तक 3 की मौत

दिल्ली के के भोरगढ़ इलाके में बनी एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अलीपुर के पतंजलि के पास दयाल मार्केट की फैक्ट्री में शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के लिए 22 फायर टेंडर भेजे गए थे। रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पायाा जा सका। लेकिन पुलिस और लोगों की तलाश कर रही है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, इलाज के लिए मांगी जमानत; कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने गुरुवार को विशेष अदालत में बीमारी के इलाज के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है। पिछले महीने स्पेशल जज एम जी देशपांडे ने गोयल को प्राइवेट डॉक्टरों से मेडिकल चेकअप कराने की परमिशन दी थी। इस दौरान खुलासा हुआ कि गोयल की आंतों में छोटे ट्यूमर हैं, जिन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर कहा जाता है।

गोयल को गंभीर रिफ्लक्स एसोफैगिटिस के साथ लगभग 35 सेमी से 40 सेमी का हायटस हर्निया भी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जेजे अस्पताल के डीन को एक मेडिकल बोर्ड बनाने और गोयल की जांच करने कहा है। कोर्ट ने बोर्ड को 20 फरवरी तक गोयल की रिपोर्ट देने कहा है।

74 साल के बिजनेसमैन को सितंबर 2023 में ED ने गिरफ्तार किया था। ED का कहना है कि उन्होंने केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपए के लोन की हेराफेरी की थी।

पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा चुनावी हिंसा- सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024