Headlines

स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 बच्चे घायल:टक्कर इतनी भीषण कि चालक की मौके पर मौत, 5 गंभीर; मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

बिजनौर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कूली बस में सवार 20 बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 5 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मॉडर्न एरा स्कूल की बस सुबह बच्चे लेकर स्कूल आ रही थी। जैसे ही मंडावर इलाके में बस रानीपुर के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई भिडंत इतनी भयंकर थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी भागते हुए मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है।

हादसे की तस्वीरें…

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में 20 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में गंभीर घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

20 बच्चे जख्मी, 5 की हालत गंभीर
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को स्कूल बस से निकाला और एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल बस के चालक मनोज (40) पुत्र तेजपाल निवासी जालपुर थाना नांगल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 छात्र-छात्राएं घायल हैं। इनमें शिवांक, कनिका, खुशी, नोमान, कपिल, अनाया चौहान, अफ्फान, परी, हिमानी, फैज, दीपिका, किया, देव, यश, निगहत, जीविका, आर्यन, नित्या घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस में 35 छात्र छात्राएं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024