Headlines

रोहित सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय कप्तान:जडेजा टेस्ट में 3000 रन और 250+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय, स्टोक्स के 100 टेस्ट पूरे; रिकॉर्ड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए।

भारत की ओर से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। रोहित ने 131 रन की पारी के दौरान 3 सिक्स लगाए, इससे वे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बन गए। वहीं, जडेजा नाबाद 110 रन की पारी की बदौलत 3000 रन और 250+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

राजकोट में स्टोक्स ने अपना 100वां टेस्ट खेला। वे 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें इंग्लिश प्लेयर बने।

जानें मैच से जुड़े रिकॉर्ड्स ….

1. स्टोक्स 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें इंग्लिश प्लेयर बने
स्टोक्स ने राजकोट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला। वे 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड इस सूची में ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर टॉप पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों ने 100 टेस्ट पूरे किए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर भारत के लिए 13 प्लेयर्स ने 100 टेस्ट खेले हैं।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है। वे अब तक 185 टेस्ट खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024