झारखंड में शुक्रवार को चंपई कैबिनेट का विस्तार हुआ। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें JMM के 5 और कांग्रेस के 3 विधायक शामिल हैं। हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को भी मंत्री बनाया गया है। हेमंत की भाभी सीता सोरेन के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन वे मंत्री नहीं बन पाईं।
आठ में से 6 मंत्री पहले भी हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सिर्फ बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ को पहली बार मंत्री बनाया गया है। अंतिम समय में कांग्रेस विधायक बैद्यनाथ राम का नाम कट गया।
अब चंपई सरकार में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हो गए हैं। हेमंत सोरेन की सरकार में भी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री थे।
ये फिर मंत्री बने- रामेश्वर उरांव (कांग्रेस), बन्ना गुप्ता (कांग्रेस), बादल पत्रलेख (कांग्रेस), मिथिलेश ठाकुर (जेएमएम), हफीजुल हसन (जेएमएम), बेबी देवी (जेएमएम)। ये छह विधायक हेमंत सोरेन सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
ये पहली बार मंत्री बने- बसंत सोरेन (जेएमएम), दीपक बिरुआ (जेएमएम)
चंपई सरकार के नए मंत्रियों को जानिए…