Headlines

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा में वांटेड 9 आरोपियों के पोस्टर चिपकाए; अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार

हलद्वानी हिंसा के बाद नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा के आसपास लगे CCTV फुटेज की मदद से और बाकी सबूतों के आधार पर 42 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा हिंसा में शामिल 9 वांटेड दंगाइयों के पोस्टर जारी किए हैं। जिन्हें नैनीताल पुलिस शहर में जगह-जगह चिपका दिया है। पुलिस की टीमें लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

प्रियंका गांधी अस्पताल में भर्ती, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं पहुंचेगीं

प्रियंका गांधी वाड्रा हॉस्पिटल में एडमिट हैं। यह बात उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए बताई। हालांकि इस पोस्ट में प्रियंका ने बीमारी के बारे में नहीं बताया है। प्रियंका ने लिखा- मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ जाऊंगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं। पढ़ें पूरी खबर…

पुंछ में LoC के पास मंडराता दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद लौटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024