यूपी के मुजफ्फरनगर में STF ने शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 टाइमर बम (IED) मिले हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। मेरठ से बम स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिसने बमों को डिफ्यूज किया। इन बमों का इस्तेमाल किसी बड़ी प्लानिंग में किया जाना था। मामला खालापार इलाके का है।
STF चीफ अमिताभ यश ने बताया, ”4 बमों के साथ संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। इन बमों को रिमोट और टाइम से टिगर किया जा सकता है। जानकारी मिली है कि जिन लोगों ने इन बमों को बनाया है, उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के समय भी ऐसे ही बम बनाए थे। ये बम लोगों को बांटे भी गए थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जो भी चीजें सामने आएगी, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”