Headlines

पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म होते ही लखनऊ जाम:ट्रेनों के टॉयलेट तक में पैर रखने की जगह नहीं, बसें भी फुल; 9 शहरों से 58 सॉल्वर गिरफ्तार

यूपी में पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा की दोनों पालिया समाप्त हो चुकी हैं। 75 जिलों के 2385 सेंटर्स पर परीक्षा हुई। अब रविवार को दो पालियों में परीक्षा होगी।

शनिवार को फेस रिकग्निशन और बायो-मैट्रिक फिंगर प्रिंट की मदद से एटा, आगरा, गाजीपुर, झांसी, बिजनौर, प्रयागराज और मथुरा से 58 सॉल्वर पकड़े गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी अपने घर लौटने लगे हैं। लखनऊ के चारबाग में परीक्षा छूटने के बाद लंबा जाम लग गया।

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग गई। बसों में छात्र लटके दिखे तो वहीं ट्रेन में इतनी भीड़ हो गई की छात्रों को टॉयलेट में खड़ा होकर सफर करना पड़ा।

रेलवे के DRM खुद टिकट चेकिंग करने के लिए निकले हैं। छोटी लाइन और बड़ी लाइन दोनों ही जगह पर मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म नंबर-1 पर लगे मेडिकल कैंप में अभी तक करीब 30 लोग आ चुके हैं, जिन्हें थोड़ी बहुत चोट आई है।

उधर, STF ने झांसी से 2, गाजीपुर से 8, वाराणसी में 2, मऊ में 5, एटा में 15, बिजनौर में 1, आगरा में 11, फिरोजाबाद से 4, मथुरा से 2 और कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं। वहीं, प्रयागराज से पुलिस ने 9 सॉल्वरों को पकड़ा है। बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात इतने ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए कि GRP और RPF तक बुलानी पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024