Headlines

ISRO का INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च:19.13 मिनट में पृथ्वी से 37000 km की ऊंचाई पर पहुंचा; 10 साल मौसम की सटीक जानकारी देगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार (17 फरवरी) को 10 साल तक मौसम की सटीक जानकारी देने वाले सैटेलाइट INSAT-3DS को लॉन्च किया। इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 5:35 बजे लॉन्च किया गया।

सैटेलाइट की लॉन्चिंग GSLV F14 रॉकेट से हुई। ये 19 मिनट 13 सेकेंड में 37000 किलोमीटर ऊंचाई पर जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) यानी पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024