Headlines

लोकसभा चुनाव- बारामती में भाभी सुनेत्रा पवार से टकराव संभव:सुप्रिया सुले बोलीं- मेरी लड़ाई वैचारिक, निजी नहीं; अजित ने कहा- सावधानी से चुनेंगे उम्मीदवार

बारामती सांसद और NCP (शरद पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि उनकी लड़ाई विचारों की है, पर्सनल नहीं है। पवार साहब एक निश्चित विचारधारा के लिए खड़े हुए हैं और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के बारामती सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर सुप्रिया ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है।

वहीं, अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाएगा। बारामती में NCP कैडर में कोई दरार नहीं है, पार्टी एकजुट है।

सुप्रिया ने कहा- उनके पास मजबूत उम्मीदवार तो मैं चर्चा करने तैयार
पवार परिवार के गढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर सुप्रिया ने कहा कि यह पारिवारिक लड़ाई कैसे हो सकती है? लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। मैंने पहले भी कहा था कि अगर उनके पास कोई मजबूत उम्मीदवार है, तो मैं उस उम्मीदवार से बात करने के लिए तैयार हूं। विषय, समय या जगह कोई भी हो। वे बताएं, मैं बैठकर चर्चा कर सकती हूं।

बारामती में NCP के सिंबल के साथ डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की तस्वीरें।

बारामती रैली में दिए थे सुनेत्रा को चुनाव लड़ाने के संकेत
बारामती लोकसभा क्षेत्र परंपरागत रूप से शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का गढ़ रहा है। अजित ने पिछले दिनों बारामती में एक रैली की। इस दौरान प्रचार वाहन में पत्नी सुनेत्रा की तस्वीरें नजर आईं। इसके बाद अजित ने अपने भाषण में बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी को उतारने का संकेत भी दिया। उन्होंने लोगों से अपील की- बारामती सीट के लिए मैं जिस उम्मीदवार का नाम तय करूंगा, उसके लिए यह पहला चुनाव होगा… अपना वोट ऐसे डालें जैसे आप अजित पवार को वोट दे रहे हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024