राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को 36वां दिन है। यूपी में यात्रा का तीसरा दिन है। आज प्रयागराज के आनंद भवन से राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की। लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने उनको गुलाब के फूल दिए।
इसके बाद राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा-यूपी में पेपर लीक हो रहे हैं। ये अन्याय है। आप लोन मांगने जाओगो, तो जूते मारकर भगा देंगे। मगर अडाणी और अंबानी को लाखों-करोड़ों का लोन तुरंत मिल जाता है। संगम की धरती पर आपके साथ अन्याय किया जा रहा है।
उन्होंने कहा- यूपी के युवाओं को भड़काया जा रहा है। छात्र चुनाव बंद कराकर आपकी शक्ति को छीन लिया गया है। जाग जाओ। OBC, दलित और आदिवासी की आबादी 73 प्रतिशत है। मगर देश की टॉप कंपनियों की लिस्ट निकालकर देख लो। इन कंपनियों का एक भी मालिक ओबीसी, आदिवासी और दलित नहीं है।
शाम 7 बजे राहुल की यात्रा प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बॉर्डर क्षेत्र मऊआइमा सकरेमऊ गांव पहुंची। यहां राहुल रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह यात्रा को लेकर अमेठी के लिए रवाना होंगे। इससे पहले 3 बजे राहुल प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सीधे आनंद भवन पहुंचे और यात्रा से जुड़े। राहुल के यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए।
शनिवार को न्याय यात्रा ने चंदौली से उत्तर प्रदेश में एंट्री की थी। इसके बाद राहुल ने काशी में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। फिर खुली जीप में घूमे और कई चौराहों पर जनसभा की। इसके बाद न्याय यात्रा को भदोही जाना था, लेकिन यात्रा स्थगित कर दी गई। इसके बाद राहुल अचानक अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड चले गए थे।