कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी है। इसमें लिखा कि जाति जनगणना कराने से न तो बेरोजगारी की समस्या हल होगी और न ही समाज में असमानता खत्म होगी। इसे इंदिरा जी और राजीव जी की विरासत का अपमान माना जाएगा। आनंद शर्मा ने 19 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष को लेटर लिखा था, जो 21 मार्च को मीडिया में सामने आया।
शर्मा ने ये भी कहा- ‘इंदिरा गांधी ने 1980 में कहा था कि न जात पर, न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर। इससे कांग्रेस का जातिवाद पर स्टैंड पता चलता है। 1990 में राजीव गांधी ने भी जाति को चुनावी मुद्दा बनाने का विरोध किया था।’
बीते कुछ महीने से राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना (Caste Census) कराने की बात कह रहे हैं। राहुल के मुताबिक अगर कांग्रेस सरकार आई तो हम जाति जनगणना कराएंगे।
आनंद शर्मा की चिट्
ये खबर भी पढ़ें…
राहुल बोले-जाति जनगणना देश का एक्स-रे:रायगढ़-सक्ती में कहा-पर मोदी जी जेब काटने के लिए ध्यान भटका रहे; बच्चे बोले-मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा कि, हिंदुस्तान में सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा कदम, जातीय जनगणना है। ये देश का एक्स-रे है। जैसे हरित क्रांति हुई, दुग्ध क्रांति हुई, बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ, वैसे ही। इससे पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों, और गरीब जनरल को पता चल जाएगा कि उनकी कितनी हिस्सेदारी है। पूरी खबर पढ़ें…