पश्चिम बंगाल के मंत्री और TMC नेता चंद्रनाथ सिन्हा के घर पर ED छापेमारी के लिए शुक्रवार (22 मार्च) को पहुंची। शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ED ने ये एक्शन लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की टीम सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर बीरभूम जिले के बोलपूर में उनके आवास पहुंची। ED के अधिकारी ने बताया कि जब वे छापा मारने पहुंचे तब चंद्रनाथ अपने घर पर मौजूद नहीं थे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
सुप्रीम कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका खारिज की, ट्रायल कोर्ट में अपील करने को कहा
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधायक के कविता की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (22 मार्च) को खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कविता को पहले ट्रायल कोर्ट में याचिका लगानी होगी। ED ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद 15 मार्च को के कविता को दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी को यूनिफॉर्म पॉलिसी माननी होगी। के कविता को जमानत के लिए सीधे सुप्रीम कोर्ट में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि वे एक राजनीतिक व्यक्ति हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधान को भी चुनौती दी थी। इस पर कोर्ट ने ED से 6 हफ्ते में जवाब मांगा है।
तमिलनाडु में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी PMK, कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की; 3 दिन पहले NDA में शामिल हुई थी पार्टी