झालावाड़ के भवानी मंडी में झगड़े के बाद दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों को डंपर से कुचल दिया। जानकारी के अनुसार पगरिया थाना क्षेत्र के विनायका फंटे गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। एक पक्ष के लोग पुलिस स्टेशन रिपोर्ट दर्ज कराने निकले थे।
इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर डंपर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पगरिया सहित 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दोनों आरोपी डूंगर सिंह और रणजीत सिंह को मध्य प्रदेश से डिटेन कर लिया गया है। जो झालवाड़ पुलिस की कस्टडी में हैं। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
इनपुट: राहुल रावल, भवानी मंडी
अपडेट्स
दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश से पकड़ा
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं एसपी ऋचा तोमर
एसपी ऋचा तोमर मृतकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचीं। इस दौरान बुजुर्ग महिला उनसे लिपटकर रोने लगी। एसपी ने विश्वास दिलाया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर में रखकर शवों को गांव पहुंचाया गया
- भवानी मंडी एसडीएम और झालावाड़ एएसपी ने मौके पर समझाइश की। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना व बीपीएल योजना के तहत निर्धारित मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
- दोनों पक्षों में सहमति के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर ट्रैक्टर से गांव के लिए निकल गए।
स्टेट हाईवे को जाम करने का प्रयास
गुस्साए परिजनों ने स्टेट हाईवे 19 पर डाक गंधार सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया है।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस घटनाक्रम के चलते सड़क के दोनों और जाम लगने से यातायात प्रभावित हो रहा है।
आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित – एसपी
पिता का दावा- बजरी खनन को लेकर हुआ था विवाद
- मृतक धीरप सिंह और भारत सिंह के पिता नारायण ने बताया कि उनके बेटे पगरिया रोड़ स्थित ढाबे पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। आरोपी डूंगर सिंह और रणजीत सिंह भी मौके पर थे। इस दौरान आवर में आहु नदी से रेती निकालने की बात को लेकर आपस में विवाद हो गया।
- आरोपी डूंगर सिंह और रणजीत सिंह रेती निकालने से मना कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर मेरे दोनों बेटों ने तीन दोस्तों को मौके पर बुला लिया।
- समझाइश के बाद मामला शांत हुआ तो वे दो बाइकों पर मामला दर्ज कराने पगरिया थाना जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने कहा था कि तुम्हें थाने तक नहीं पहुंचने देंगे। तभी ढाबे पर खड़े डंपर से आरोपियों ने उनका पीछा किया और कुचल दिया।
इलाके में तनाव का माहौल
हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इसी को देखते हुए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, सीओ सीओ भवानीमंडी के साथ थाना अधिकारी थाना पगारिया, डग, गंगाधर, उन्हेल, रायपुर, मिश्रौली, व पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद है।
हॉस्पिटल में रखवाए हैं शव
जानकारी के अनुसार गोवर्धन सिंह, धीरज सिंह, भरत सिंह, तूफान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बालूसिंह को गंभीर हालत में आवर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी शवों को भवानी मंडी के आवर में रखवाया गया है।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
देर रात को हुए मर्डर के बाद से इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वाले तीन लोग एक ही परिवार के हैं। विनायका गांव में मातम का माहौल है।
बाइक से पुलिस स्टेशन जा रहे थे
पुलिस के अनुसार गोवर्धन सिंह, धीरप सिंह, भरत सिंह, तूफान सिंह व बालू सिंह बाइक से पगरिया थाने रिपोर्ट दर्ज कराने निकले थे।
आरोपी रणजीत सिंह व डूंगर सिंह ने पास खड़े डंपर की चाबी छीनकर उनकी बाइक को टक्कर मारकर कुचल दिया।
शराब पार्टी में हुआ था झगड़ा
पुलिस के अनुसार बीती रात को करीब 12:10 पर पगारिया थाना क्षेत्र के ग्राम विनायका में शराब पार्टी के दौरान गोवर्धनसिंह ,धीरसिंह, भारतसिंह, तूफान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी विनायका, बालूसिंह पुत्र शिव सिंह निवासी हरनावदा का झगड़ा रणजीत सिंह व डूंगरसिंह निवासी विनायका थाना पगारिया से हुआ था।