Headlines

राजस्थान में लोक कलाकार की मौत का VIDEO:डांस करते हुए सिर पर रखा पाइप 11केवी की लाइन से टच हुआ, करंट लगते ही जमीन पर गिरा

होली मिलन कार्यक्रम में चंग धमाल के दौरान गींदड़ करते एक लोक कलाकार की मौत हो गई। डांसर के सिर पर रखा पाइप ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन से टच हो गया था।

करंट लगने के कुछ ही सेकंड में ही उसकी मौत हो गई। मामला सीकर के श्यामपुरा गांव का 23 मार्च की देर रात 1 बजे का है। इस पूरी घटना का अब एक वीडियो सामने आया है।

रवींद्रनाथ कई राज्यों में जाकर अपनी लोक कला का प्रदर्शन करता था। हादसे की जानकारी के बाद उसके घर पर गम का माहौल है।

ग्रामीणों ने आयोजित किया था कार्यक्रम

सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया के अनुसार गांव में होली के कार्यक्रम में लोक कलाकार रवींद्रनाथ (24) पुत्र छोटूनाथ निवासी धांधलास उदा, पादूकलां, जिला नागौर की मौत हो गई। प्रोग्राम होली के दौरान शेखावाटी में होने वाले चंग धमाल का था।

जिसका आयोजन सरपंच रघुनाथ सिंह और ग्रामीणों ने किया था। डांस के दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। रविवार सुबह बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है।

एईएन बोले पर्याप्त ऊंचाई पर है लाइन

बिजली विभाग एईएन बाबूलाल मीणा के अनुसार यह हादसा पाइप की ज्यादा लंबाई होने की वजह से हुआ है। जहां यह घटना हुई वहां ऊपर से गुजर रहा पर्याप्त ऊंचाई पर था।

प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि जिस पाइप के चलते यह हादसा हुआ वह करीब 21 फीट का था। रवींद्र और उसकी टीम के लोग अपने कार्यक्रम का सामान खुद ही रखते थे। होली पर इनका कार्यकर्ता सूरत में होना था। इससे पहले यह श्यामपुरा गांव में रुके थे। तो सरपंच से परमिशन लेकर कार्यक्रम किया था।

ग्रामीणों का कहना है इस तरह की घटना से पूरा गांव हैरान है। कार्यक्रम से पहले गांव में काफी उत्साह का माहौल था।

इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों ने ही चंदा इकठ्ठा करके करवाया था। कार्यक्रम से पहले हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई चेक नहीं की गई थी। जानकारी के अनुसार रवींद्र अविवाहित है और उसके 2 और साथी श्यामपुरा गांव में आयोजित गिंदड कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024