Headlines

द्वारका के फेमस ‘सुदर्शन ब्रिज’ पर गड्ढे हुए:978 करोड़ की लागत से बना; PM मोदी ने 5 महीने पहले ही उद्घाटन किया था

द्वारका के फेमस ‘सुदर्शन ब्रिज’ पर गड्ढे हुए:978 करोड़ की लागत से बना; PM मोदी ने 5 महीने पहले ही उद्घाटन किया था

राजकोट1 घंटे पहलेलेखक: जिग्नेश कोटेचा

द्वारका का सिग्नेचर ब्रिज (सुदर्शन ब्रिज) पांच महीने में ही अपनी खूबसूरती खो चुका है। कई जगहों से सीमेंट उखड़ गई है, नीचे लगीं लोहे की छड़ें दिखाई देने लगी हैं। कुछ जगहों पर तो साइड की दीवारों से प्लास्टर उखड़ चुका है। रेलिंग में भी जंग लग गई है।

पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की तस्वीरें सामने आने के बाद कलेक्टर से लेकर सांसद तक एक्टिव हो गए हैं। वहीं, गुजरात कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने ब्रिज की तस्वीरों को साझा कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

पुल की हालत को 3 फोटो में देखिए

ब्रिज के एक हिस्से का फोटो। यहां कई जगह दरार पड़ गई हैं। सीमेंट उखड़ रही है।
कई जगह रेलिंग पर जंग देखी जा सकती है।

गुजरात कांग्रेस ने ब्रिज की तस्वीरें शेयर कीं
गुजरात विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को टैग करके निशाना साधा है। लिखा, ‘देखिए नरेंद्र मोदी का गुजरात का करप्शन मॉडल। पहली ही बारिश में गड्ढे पड़ने शुरू हो गए।’

गुजरात विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा की पोस्ट।

पीएम मोदी ने 25 फरवरी को उद्घाटन किया था
प्रधानमंत्री ने 25 फरवरी को सुदर्शन ब्रिज का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी ने कहा था, ‘यह पुराने और नए द्वारका के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगा।’ यह पुल गुजरात के ओखा और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ता है।
इस ब्रिज को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था, अब उसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ या सुदर्शन ब्रिज कर दिया गया है। बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है।

पीएम मोदी ने इसी साल 25 फरवरी को ब्रिज का उद्घाटन किया था।
पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने से पहले द्वारका में स्कूबा डाइविंग भी की थी।

सांसद ने कहा- अफसरों के संपर्क में हूं, कलेक्टर बोले- यह मामूली क्षति

  • ब्रिज में गड्ढे होने की खबर सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत ब्रिज के दोनों तरफ से दरवाजे बंद करवा दिए थे। दिव्य भास्कर ने इस बारे में सबसे पहले जामनगर की सांसद पूनम माडम से बात की। उन्होंने कहा- मैं अभी संसद सत्र में हूं, लेकिन मैं द्वारका कलेक्टर के लगातार संपर्क में हूं। मैंने यह सब उनके ध्यान में ला दिया है।
  • इस बारे में द्वारका के कलेक्टर जीटी पंड्या ने कहा- ब्रिज को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है और इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है कि ऐसा क्यों हुआ? इसका निर्माण केंद्र सरकार की एजेंसी ने किया था। इसलिए हमें इसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वहां 3 गड्ढे थे। हालांकि, इसे गड्ढे नहीं कह सकते, क्योंकि ब्रिज से थोड़ी सी सीमेंट ही उखड़ी है। यह मामूली क्षति है। पुल को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया था। रिपोर्ट आते ही हम उसे केंद्र सरकार को भेज देंगे। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024