सलमान खान को डराना चाहता था गैंगस्टर लॉरेंस:शूटर्स को निर्देश थे- हेलमेट न पहनें, सिगरेट पीते रहें ताकि CCTV में घबराए हुए ना दिखें
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस की 1,735 पन्नों की चार्जशीट में अब नए खुलासे हो रहे हैं। चार्जशीट स्पेशल कोर्ट में 8 जुलाई को दाखिल की गई थी। हालांकि अभी यह सार्वजनिक नहीं की गई है।
इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग से पहले शूटर और गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप भी शामिल किया है।
न्यूज एजेंसी PTI ने चार्जशीट के हवाले से बताया है कि अनमोल ने शूटरों से कहा था कि ऐसे फायरिंग करना कि सलमान खान को डर लगे। तुम लोग हेलमेट मत पहनना और सिगरेट पीते रहना, ताकि CCTV फुटेज में घबराए हुए न लगो। 14 अप्रैल की सुबह सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर पर फायरिंग हुई थी।
अनमोल की शूटरों से सिग्नल ऐप पर बातचीत हुई थी। अनमोल ने शूटर्स से यह भी कहा था कि अगर वो यह काम करेंगे तो उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। साथ ही दुनियाभर के अखबारों और मीडिया में भी छा जाएगा।
4 जून को रिकॉर्ड हुआ था सलमान का बयान
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 4 जून को सलमान का बयान रिकॉर्ड किया था। इसे भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। सलमान ने बताया था कि घर पर फायरिंग के वक्त वे कहां थे और क्या कर रहे थे। एक्टर ने कहा कि गैंगस्टर अनमोल से सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके परिवारवालों को भी खतरा है।
- ‘मैं प्रोफेशन से एक फिल्म स्टार हूं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 साल से काम कर रहा हूं। बांद्रा के बैंडस्टैंड के पास मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास कई मौकों पर मेरे फैंस की भीड़ जमा होती है। अपना प्यार उन्हें दिखाने के लिए मैं अपने फ्लैट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी से अपना हाथ वेव करता हूं। साथ ही जब मेरे घर पर पार्टी होती है, दोस्त और परिवार के लोग, मेरे पिता आते हैं तो मैं बालकनी में उनके साथ समय बिताता हूं। काम के बाद या फिर सुबह जल्दी मैं बालकनी में ताजी हवा खाने के लिए जाता हूं। मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी हुई है।’
- ‘2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्हें एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्प्लॉई का मेल आया था, जिसमें लॉरेंस की तरफ से मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। मेरी टीम ने तब बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।’
- ‘इस साल जनवरी में भी दो लोग नकली नाम और पहचान पत्र के साथ मेरे पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पनवेल तालुका पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे राजस्थान के फाजिल्का गांव के हैं, जो लॉरेंस का भी गांव है। मैंने अपने साथ के सभी लोगों, रिश्तेदरों, परिवारवालों को हमेशा अलर्ट रहने के लिए कहा है। मुझे मुंबई पुलिस ने Y प्लस सिक्योरिटी दी है। मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड हमेशा मौजूद रहते हैं।’
सलमान ने बताया- लॉरेंस का प्लान मुझे और परिवारवालों को मारने का था
एक्टर ने कहा- ‘उस दिन मैं सो रहा था जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी। सुबह के 4.55 बजे थे। पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है।’
सलमान ने ये भी बताया था कि इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। मुझे पता चला है कि लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस गैंग ने मेरी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी।
पहले भी लॉरेंस और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इस फायरिंग को अंजाम दिया, जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे। उसका प्लान मुझे और मेरे परिवार वालों को मारने का था, इसलिए उसने ये हमला करवाया।’
सलमान के घर पर 14 अप्रैल को हुई थी पांच राउंड फायरिंग
सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी। फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर आए थे। उन्होंने सलमान के घर के बाहर कुछ राउंड फायरिंग की और फिर वहां से भाग गए। दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने इन अपराधियों को गुजरात से पकड़ा था।
मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से अब तक 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 1 मई को 6 आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद है।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
सलमान के घर फायरिंग के आरोपी रिमांड पर:उन्हीं के फार्म हाउस के पास ठहरे थे, एक्टर से मिलने घर पहुंचे महाराष्ट्र के CM
एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
सलमान की कार पर हमले का प्लान, 4 अरेस्ट:पाकिस्तान से AK-47 मंगवा रहे थे; नाबालिग से अटैक करवाते, श्रीलंका में जाकर छुपते
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें….