महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने गुरुवार (25 जुलाई) को अनिल देशमुख के आरोपों को सही ठहराया है। उद्धव सरकार में राज्य के गृह मंत्री रहे देशमुख ने 24 जुलाई को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि फडणवीस ने उनसे उद्धव और आदित्य ठाकरे को फंसाने के लिए कहा था।
इन आरोपों के जवाब में डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि मेरे पास भी कई वीडियो हैं। समय आने पर उन्हें जारी किया जाएगा। अनिल देशमुख को 2021 में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। तब वे कई महीनों तक जेल में रहे थे। उसी को लेकर देशमुख ने ये आरोप लगाए हैं।
‘जो लोग बीजेपी के साथ गए उनके केस वापस लिए गए’
नाना पटोले ने कहा कि अनिल देशमुख जो कह रहे हैं, वह सच होगा। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में राजनीतिक स्थिति बदल गई है और भाजपा शासन के विरोधियों को झूठे आरोपों में फंसाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग उनके साथ आ गए, उनके केस ED और CBI ने वापस ले लिए।
वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अनिल की गिरफ्तारी षड्यंत्र के तहत हुई थी। उन पर उद्धव ठाकरे, शरद पवार और आदित्य ठाकरे को फंसाने का दबाव था। अनिल से कहा गया था कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें जेल जाना होगा। दो साल पहले जब हम दोनों (अनिल और संजय) जेल में थे, तब अनिल ने मुझे ये बात बताई थी। संजय ने कहा था कि बीजेपी ऐसा कर सकती है।
‘आदित्य ठाकरे पर रेप का आरोप लगाने के लिए कहा गया’
अनिल देशमुख ने अपने आरोपों में कहा था कि तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे पास एक आदमी भेजकर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ हलफनामा देने के लिए कहलवाया था। मुझसे कहा गया कि आदित्य ठाकरे के खिलाफ हलफनामा दूं कि उन्होंने दिशा सालियान का रेप करके बालकनी से नीचे फेंक दिया।
फडणवीस ने मेरे पास हलफनामे भिजवाए थे और साइन कहने के लिए कहा था। मुझसे कहा गया कि साइन करने के बाद ED और CBI मेरे पास नहीं आएगी। जब मैंने साइन करने से मना कर दिया, उसके बाद ED और CBI को भेजा गया।
अनिल ने आगे कहा कि मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन मैंने साफ कर दिया कि मैं जिंदगी भर जेल में रह लूंगा, लेकिन झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा। मैं झुका नहीं, इसलिए ED और CBI को मेरे पीछे लगा दिया गया।
फडणवीस बोले- मेरे ऊपर व्यक्तिगत आरोप लगाने वाले किसी को नहीं छोड़ूंगा
इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं अपने पर व्यक्तिगत आरोप लगाने वाले किसी को नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज की थी। उस समय हमारी सरकार भी नहीं थी।
फडणवीस ने कहा कि देशमुख बहुत लंबे समय से मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। आमतौर पर मैं किसी के पीछे नहीं जाता, लेकिन कोई मेरे पीछे आता है तो मैं उसे छोड़ता नहीं। मेरे पास बहुत से ऑडियो-वीडियो हैं, जो उनकी पार्टी के आदमी ने ही दिए हैं। उनमें वे उद्धव ठाकरे और शरद पवार के लिए बहुत कुछ बोल रहे हैं। समय आने पर उसे सामने रखूंगा।
दिशा सालियान का मामला क्या था
दिशा सालियान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। मलाड (मुंबई) स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई थी। घटना 8 आठ जून 2020 की है। उसके कुछ दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में उस समय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।