Headlines

भारत के ‘क्रिस गेल’ की आतिशी बल्लेबाजी, केवल चौके-छक्के से जुटाए 146 रन

रांची (उत्तम हिन्दू न्यूज): आईपीएल के लिए गुजरात टाइटन्स टीम की ओर से हायर किए गए झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज ने सीके नायडू ट्रॉफी में अपनी आतिशी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। उन्होंने ओडिशा के संबलपुर स्थित वीर सुरेंद्र साई स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मंगलवार को दोहरा शतक (201) ठोका।

सबसे खास बात यह है कि इस दोहरे शतक में 146 रन उन्होंने केवल चौके-छक्कों के जरिए जुटाए। रॉबिन मिंज ने 199 गेंद की अपनी पारी में 101.01 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके और 9 छक्के लगाए। ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में झारखंड ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। झारखंड ने 3 विकेट पर 287 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। ओडिशा की टीम पहली पारी में 168 रन पर ही आउट हो गई थी।

बता दें कि रॉबिन मिंज झारखंड के नक्सलवाद प्रभावित गुमला जिले के एक छोटे से गांव के एक आदिवासी परिवार से आते हैं। वह झारखंड के पहले आदिवासी प्लेयर हैं, जिसे इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट लीग खेलने का मौका मिला है। आतिशी बल्लेबाजी की वजह से वह झारखंड के क्रिस गेल के नाम से मशहूर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024