इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में जबर्दस्त वापसी की है। टीम ने शुक्रवार को इंग्लिश टीम को 199 रन पर ऑलआउट किया और शाम होते-होते अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 148 रन बना डाले। इससे मेजबान टीम 141 रनों की बढ़त पर आ गई है।
इस चार दिनी मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप्स पर भारतीय बैटर साई सुदर्शन 54 रन पर नाबाद रहे, जबकि दिन की आखिरी बॉल पर तिलक वर्मा ने 46 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया और हाफ सेंचुरी से चूक गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।
कोलेस ने लिए तीनों विकेट
भारत-ए की दूसरी पारी में बाए हाथ के स्पिनर जेम्स कोलेस ने तीनों विकेट लिए। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (22 रन) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकें। देवदत्त पडिक्कल भी 27 गेंद में 21 रन ही बना सके।
आकाश दीप और यश दयाल की सटीक बॉलिंग
पहले दिन 192 रन पर ऑलआउट होने के बाद गेंदबाजों ने इंडिया-ए की वापसी कराई। यहां अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस ने 98/1 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और शाम होते-होते ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम ने आज 101 रन बनाने में आखिरी नौ विकेट गंवा दिए। इनमें से आकाश दीप और यश दयाल ने मिलकर 7 विकेट हासिल किए।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कुल 4 और यश दयाल 3 विकेट लिए।
बड़ी पारी नहीं खेल सके प्रिंस और लीस
यश दयाल ने पहले दिन नाबाद रहे ओलिवर प्राइस (31 रन) और ओपनर एलेक्स लीस (64 रन) को बड़ी पारी खेलने से रोका। प्राइस ने अपने स्कोर में 11 और लीस ने 16 रन जोड़े। आकाशदीप ने इंग्लैंड लायंस के कप्तान जोश बोहानन (10) को आउट कर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन कर दिया।
इसके बाद इंग्लिश बैटर्स भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने भी इस दौरान दो विकेट चटकाए।
मुकाबले के पहले दिन का प्रदर्शन
भारत-ए 192 रन पर सिमटा, पोट्स-कार्स ने लिए सभी विकेट