Headlines

ILT20 को पहले हफ्ते 11.3 करोड़ दर्शकों ने देखा:दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी-20 लीग बनी, 17 फरवरी को फाइनल

DP वर्ल्ड ILT20 के सीजन 2 ने अपने शुरुआती सप्ताह में 11.3 करोड़ की व्यूअरशिप हासिल की है। BARC के मुताबिक, इस लीग की व्यूअरशिप में पिछले सीजन की अपेक्षा 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इसके अलावा, भारत के अर्बन मार्केट में 15 साल से ज्यादा की उम्र के लोगो ने लीग को 32% ज्यादा टाइम दिया है। आयोजकों की मानें तो DP वर्ल्ड ILT20 दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वर्ल्ड T20 लीग बनी हुई है।

17 फरवरी को होगा फाइनल
इंटरनेशनल लीग T-20 (ILT-20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल 17 फरवरी को UAE में खेला जाएगा। इस बार के चैंपियन को करीब 5.80 करोड़ रुपए (700,000 US डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को करीब 2.50 करोड़ रुपए (300,000 US डॉलर) मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024