भारत-म्यांमार बॉर्डर सील करने के विरोध में पूर्वोत्तर राज्य:मिजोरम-नगालैंड के CM भी फैसले के खिलाफ; आंदोलन की तैयारी में कई संगठन
देश के चार राज्यों से लगी म्यांमार सीमा सील करने के केंद्र के फैसले को लेकर पहाड़ और घाटी दो हिस्सों में बंट गए हैं। घाटी के लोग खुश हैं। वहीं, पहाड़ी विरोध में हैं। यहां तक कि मिजोरम और नगालैंड के CM भी विरोध में उतर आए हैं। मैतेई समुदाय की संस्था कोकोमी सहित…