लोकसभा चुनाव 2024 से पहले I.N.D.I.A. से एक और पार्टी दूरी बना रही है। जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (15 फरवरी) को कहा कि पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। इससे पहले दिल्ली-पंजाब में AAP और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।
श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा- पिछली बार के किसान आंदोलन में करीब 750 किसानों की जान गई थीं। इसके बाद यूपी के चुनाव से पहले केंद्र ने तीनों किसान बिल वापस ले लिए थे।
फारूक अब्दुल्ला के ऐलान के बाद उनकी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुश्ताक बुखारी भाजपा में शामिल हो गए। मुश्ताक प्रमुख पहाड़ी नेता हैं। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी जातीय समूह को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने से खुश होकर वे भाजपा में शामिल हुए। जम्मू में भाजपा मुख्यालय पर का प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने स्वागत किया।