तमिलनाडु गवर्नर का विधानसभा से वॉकआउट:2 मिनट में सदन छोड़ा, भाषण पढ़ने से इनकार किया; बोले- इसे पढ़ा तो संविधान का मजाक बनेगा
तमिलनाडु में गवर्नर और राज्य सरकार के बीच चल रही तनातनी फिर सामने आई। सोमवार (12 फरवरी) को राज्य विधानसभा सत्र के पहले ही दिन गवर्नर आरएन रवि बिना भाषण पढ़े, दो मिनट में सदन छोड़कर चले गए। महज एक मिनट की स्पीच में गवर्नर रवि ने कहा कि राष्ट्रगान को सम्मान देने की मेरी…